उद्देश्य
मिराकल माइल आवासीय संघ एक बहू-उद्देशीय समुदाय संगठन है जो आपके पड़ोसियों,( किरायेदार एवं भू-स्वामी) से मिलकर बना है| हमारी रूचि मिराकल माइल्स के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के उपयोग, विभाजीकरण एवं आस पड़ोस के मुद्दों का सतर्कता पूर्वक जाँच पड़ताल करके जीवन की उत्किर्शटता बढ़ने, संपत्ति का मूल्य वर्धन करने , सुरक्षा एवं साकरात्मक छवि बनाने में है|
एम एम आर ए इन मुद्दों के बारे में सभी जानकारी से अवगत रहता है तथा इन सभी की जानकारी सभी पड़ोसी निवासियों को यथा समय
देता रहता है. एम एम आर ए एक सव्यंसेवी संस्था है| इसके अंतर्गत इसके सदस्य, सभा परिषद और अन्य अधिकारीगण सम्मिलित हैं| प्रत्येक भवन समूह कम से कम एक प्रतिनिधि को सभा परिषद निर्वाचित करने के लिए योग्य है|
अधिकारीगण
- जेम्ज़ ओ’सलिवन, कार्यकारी व्यवस्थापक /मासेलिन ( james.osullivan@miraclemilela.com)
- एलिस. स. कॅसिडी, उप कार्यकारी व्यवस्थापक /बर्नसाइड ( alice.cassidy@miraclemilela.com
- जोए स्टाइन्स, कोषाध्यक्ष एवं अभिलेखन कार्यदर्शी/ सियेरा बोनिटा (joseph.steins@miraclemilela.com)
- Kevin Glynn, Corresponding Secretary/Ridgeley
- Len Wines, Communications/Sierra Bonita

आप एम एम आर ए के पड़ोसी क्षेत्रों को गूगल के संवादत्मक मानचित्र पर भी देख सकते हैं|